उत्तरकाशी।
उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनाव नजदीक आते देख , कद्दावर नेता अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं, इसलिए कुछ नेता कांग्रेस छोड़ने की धमकी दे रहे हैं, तो कुछ 5 साल तक सत्ता का लाभ लेकर अपने लिए नई जमीन तलाशने के लिए पद से इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए हैं, उत्तराखंड में कांग्रेस के बाद अब शायद भाजपा में कुंठित मंत्रियों के बीच भी अंतर्कलह उभर रही है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज देर शाम मंत्री पद से इस्तीफा दिया। इससे पहले वे कैबिनेट बैठक को छोड़कर निकल गए, जबकि उत्तराखंड की जनता हरक सिंह रावत के बारे में भली-भांति जानती है..? वे अब किस पले में गिरेंगे और क्या लाभ हासिल करेंगे.ये तो सिर्फ भगवान भरोशे है.? शायद इन्होंने हमेशा सत्ता की बदौलत सब कुछ हासिल किया है..? यशपाल आर्य के बाद एक और बड़े मंत्री के इस्तीफे से सत्तारूढ़ भाजपा को करारा झटका लगा है। हरक सिंह रावत इससे पहले कांग्रेस में थे,कांग्रेस सरकार में रहते हुये तत्कालीन सीएम हरीश रावत के समय उन्होंने उलट पलट कराने में अहम भूमिका निभाई थी..?
