उत्तरकाशी।
जनपद में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल महाकुंभ छात्र-छात्राएं खूब दम खम दिखा रहे हैं। न्याय पंचायत मुस्टिकसौड़ में दौड़ में दिव्यांशु चौहान व डुंडा के गेंवला में सुमित रमोला अव्वल रहे।

खेल महाकुंभ के दूसरे जनपद की विभिन्न न्याय पंचायतों में दौड़,ऊंची कूद व कबड्डी समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। खेल महाकुंभ में विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जीआईसी मुस्टिकसौड़ में अंडर- 14 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में दिव्यांशु चौहान ने प्रथम स्थान किया। बालिका वर्ग में तीनषा भण्डारी अव्वल रही। वहीं बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ विष्णुपाल तथा बालिका वर्ग में शीतल राणा ने जीत दर्ज की। उधर, न्याय पंचायत हर्षिल की अंडर-14 बालक वर्ग की ऊॅची कूद में सूजल व बालिका वर्ग में प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर- 17 बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में आदित्य राणा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डुंडा के न्याय पंचायत गेंवला ब्रह्मखाल में अंडर- 17 बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ सुमित रमोला एवं बालिका वर्ग में आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ गौरी शंकर व बालिका वर्ग में मांसिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं न्याय पंचायत भेटियारा में अंडर-17 बालिका वर्ग की कबड्डी में जीआईसी कमद के नाम रही। नाकुरी न्याय पंचायत की जीआइसी डुण्डा में आयोजित अंडर-14 बालक वर्ग की कबड्डी में जीआईसी डुण्डा टीम विजेता बनी। यहां अंडर-17 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिवानी ने प्रथम, रूकमणी ने द्वितीय तथा रोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-14 आयुवर्ग के बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में बिजेन्द्र ने प्रथम, राजनीतेष ने द्वितीय तथा अखिलेष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अपर्णा रावत, खेल समन्वयक रमेश रावत, कीर्ति रावत, बिंद्र गुसाईं, सोबनपाल, नौबर कठैत, ममता,दर्मियान भंडारी, शूरवीर मार्तौलिया, उत्तम नेगी, सुरेश चंद रमोला,
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अपर्णा रावत, खेल समन्वय रमेश रावत, कीर्ति रावत, बिन्द्रा गुसांई, सोबनपाल सिंह, भूरे लाल, नौबर सिंह कठैत, ममता, दरमियान भण्डारी, शूरवीर सिंह मार्तोलिया,उत्तम सिंह नेगी, सुरेश रमोला, रामश्री असवाल, सुरेश भण्डारी,चिन्ना नौटियाल व नागेन्द्र पाल शाह आदि मौजूद रहे।
—