– एसडीएम पुरोला ने बगीचे को उद्यान विभाग को सौंपे जाने का जिला प्रशासन को भेजा प्रस्ताव।
उत्तरकाशी।
पेपर लीक प्रकरण में जेल में बन्द हाकम सिंह रावत की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। अब राजस्व विभाग हाकम के सरकारी भूमि पर फैले सेब के बगीचे को उद्यान विभाग हैंड ओवर करने जा रहा है। सरकारी भूमि पर लगाए गए सेब के बगीचे को राजस्व विभाग ने कब्जे में लिया है। बगीचे में वर्तमान में करीब सेब के 322 पेड़ हैं।

आपको बता दे कि जिला प्रशासन ने सबसे पहले हाकम सिंह सरकारी भूमि पर बने आलीशान रिजॉर्ट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी। इसके बाद प्रशासन ने राजस्व भूमि पर बनाए चार भवन को भी ध्वस्त किया था।
अब राजस्व विभाग ने हाकम सिंह के सरकारी भूमि पर फैले सेब के बगीचे को कब्जे में लेकर उद्यान विभाग को सौंपने की तैयारी कर रहा है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेब के बगीचे को उद्यान विभाग को सौंपे जाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है। उद्यान विभाग ही बगीचा का रख रखाव करेगा।