उत्तरकाशी।
नेहरु युवा केंद्र उत्तरकाशी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के करीब 300 युवाओं ने प्रतिभाग किया। भाषण में यशवर्धन व युवा संवाद में स्वाति नौटियाल विजेता रहे।

कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान युवाओं के बीच भाषण, फोटोग्राफी, युवा संवाद, कविता व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में यशवर्धन कोहली ने प्रथम,दिवाकर परमार ने द्वितीय व उप्तीशवर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी में नरेंद्र कुमार, राजेश शुल्का व रोजी रावत ने क्रमशः पहला, दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि युवा संवाद में स्वाति नौटियाल ने प्रथम, शुभम पंवार ने द्वितीय व अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कविता प्रतियोगिता में नेहा सिलवाल ने पहला, नेहा नौटियाल ने दूसरा व सिद्घार्थ ने तीसरा स्थान हासिल किया। पेंटिग प्रतियोगिता में गोपाल पंवार पहले, वंदना दूसरे तथा प्रणव तीसरे स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरु युवा केंद्र जिला समन्वयक विजय सिंह ने बताया कि युवा उत्सव में तहत जनपद में युवाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। इस मौके पर अजय नौटियाल, संजय पंवार, शैफाली मटूड़ा, राजपाल पंवार, शिवरतन रावत विपिन कुड़ियाल आदि ने निर्णयक की भूमिका निभाई।