उत्तरकाशी।
रायमेर न्याय पंचायत का खेल महाकुंभ जीआईसी बड़ेथ में आयोजित किया गया। खेल महाकुंभ में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंत व जीआईसी बड़ेथ की टीमें अपने वर्गो में विजेता रही।
आज बृहस्पतिवार को जीआईसी बड़ेथ के खेल मैदान में खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जूनियर बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में नीता, 600 मीटर दौड़ में श्रृष्टि, ऊंचीकूद व लंबीकूद में दिव्या, गोला फैंक में आंचल, कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल भैंत, खो-खो प्रतियोगिता में मट्टी धनेटी प्रथम स्थान पर रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नितेश बिष्ट, 200 व 400 मीटर दौड़ में रोहित सिंह, 800 मीटर दौड़ में आयुष सजवाण, 1500 मीटर दौड़ में आदित्य पोखरियाल, 3 हजार मीटर दौड़ में अभिषेक भट्ट प्रथम स्थान पर रहे। लंबी कूद में नितेश बिष्ट, ऊंची कूद में अक्षांश, गोला फैंक में अरमान बिष्ट व भाला फैंक में अभिषेक भट़्ट विजेता रहे। अंडर-17 कबड्डी में जीआईसी बड़ेथ की टीम प्रथम स्थान पर रही। क्रीड़ा प्रभारी अशीष बिजल्वाण ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान न्याय पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचर्य नवीन राणा ने चयनित सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी