-अन्य राज्यों की तर्ज पर सेवा नियमावली व ग्रेड वेतनमान बढ़ाने की रखी मांग
उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM ) में कार्यरत संविदा कर्मचारी मशाल जुलूस निकालकर आज देर सांय सड़कों पर गरजे। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया, उन्होंने सरकार से हरियाणा समेत अन्य राज्यो की तर्ज पर सभी NHM कर्मियों की मांगे पूरी करने की मांग उठाई ।
एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय से विश्वनाथ चौक, हनुमान चौक, मुख्य बाजार होते हुए मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान हाथों में मशालें और तख्तियां लेकर निकले कर्मचारियों ने लंबित दो सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन शाखा उत्तरकाशी के उपाध्यक्ष गंगा घाटी मनीष रतूड़ी व सचिव अरविंद बुटोला ने कहा कि वे लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर सेवा नियमावली ग्रेड वेतनमान व आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे प्रांतीय संगठन जो भी दिशा-निर्देश देगा, उसी अनुसार कार्य किया जाएगा। जुलूस में अनिल बिष्ट, मनोज भट्ट, राकेश चमोली, अरुण तिवारी, मीनाक्षी, शशिबाला, सोनिया, संध्या, सुनंदा, कृष्णानंद कुड़ियाल, प्रमोद नौटियाल आदि शामिल रहे।
