उत्तरकाशी।
लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के तहत डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ 24 नवंबर तक काली फीती बांधकर कार्यालयों में विरोध जतायेंगे। इसके बाद 27 नवंबर से प्रमुख अभियंता, अधिशासी अभियंता व विभागाध्यक्ष कार्यालयों में धरना देेंगे। वहीं आगामी 6 दिसंबर से समस्त डिप्लोमा इंजीनियर्स क्रमिक अनशन शुरु करेंगे। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संघ के जिलाध्यक्ष हिमांशु नौटियाल ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने समस्त डिप्लोमा इंजीनियर्स से आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है।
