उत्तरकाशी।
नशा व नशे के कारोबार करने वालो की अब खैर नही.? पुलिस सभी पर नजर रखेगी, शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाही के तहत तेखला क्षेत्र में तीन वाहनों को मौके पर सीज किया।
एसपी मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशों पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है..? साथ ही मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों पर भी यातायात पुलिस पैनी नजर रख रही है, शुक्रवार को इसी क्रम में निरीक्षक यातायात राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में तेखला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, मौके पर प्रीतम सिंह, सुरेश व बिपेश शराब का सेवन कर वाहन चलाते पकड़े गए, यातायात पुलिस ने तीनों वाहनों को मौके पर सीज कर दिया। निरीक्षक यातायात राजेंद्र नाथ ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, इसलिए यातायात पुलिस सब पर नजर रख रही है।
