उत्तरकाशी।
स्व. सविता कंसवाल व स्व. नौमी रावत की स्मृति में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब काशी विश्वनाथ क्लब के नाम रहा। टूूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
रामलीला मैदान में स्व. सविता कंसवाल व स्व. नौमी रावत स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट में जनपद की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज बुधवार का फाइनल मुकाबला बाड़ाहाट खेल समिति व काशी विश्वनाथ क्लब के बीच खेला गया। जिसमें निर्णय पैनल्टी शूट के आधार पर किया गया। मुकाबले में काशी विश्वनाथ फुटबाल क्लब 2-0 से विजयी रहा। टूर्नामेंट के के समापन मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, डीएम अभिषेक रूहेला, एसपी अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे। विजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार नगद धनराशि तथा उपविजेता टीम को 11 हजार की धनराशि व ट्राफी प्रदान की गई। इस दौरान व्यापार सभा अध्यक्ष रमेश चौहान, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा,विनोद राणा आदि मौजूद रहे।