उत्तरकाशी।
मनेरा स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में अंडर-21 फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को भटवाड़ी व नौगांव के बीच खेला जाएगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आज बृहस्पतिवार को खेल विभाग के मनेरा स्टेडियम में खेल महाकुम्भ के छठे दिन अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबाॅल मैच में पुरोला ने भटवाड़ी को 1-0 के अंतर से हराया। अंडर-14 वालीबाल बालिका वर्ग मैच में मोरी की टीम ने नौगांव की टीम को हराया। अण्डर-21 बालक वर्ग फुटबाॅल मैच में भटवाड़ी व नौगांव की टीमें फाइनल में पहुंची। दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला खेल महाकुंभ के अंतिम दिन शुक्रवार को खेला जाएगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि शुुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण मौजूद रहेंगे। भंडारी ने बताया कि अधिकांश प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले संपन्न हो चुके हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवा कल्याण समिति आजाद डिमरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाड़ी प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, संदीप राणा, प्रकाश भण्डारी, मानवेन्द्र राणा, धनेश्वर रावत, राजकुमार, निर्णायक समिति में उत्तम नेगी, सूरवीर सिंह मार्तोलिया, अजय नौटियाल, दिलप्रीत कौर, किरण नौटियाल आदि मौजूद थे।
—