-भू धंसाव वाली जगह से वाहन मालिकों ने आनन-फानन में हटाए अपने वाहन
उत्तरकाशी।
बैराज झील का रिसाव कभी भी जोशियाड़ा व ज्ञानसू बस्ती के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। गंगा भगीरथी पर बनी मनेरी-भाली फेज टू परियोजना की झील के रिसाव से जोशियाड़ा पार्किंग का दस मीटर हिस्सा भू धंसाव की जद में आ गया है।

शुक्रवार दोपहर यहां अचानक दरारें उभरने के बाद पार्किंग में खड़े वाहनों के मालिकों ने आनन-फानन में अपने वाहन हटाए। जल विद्युत निगम के अधिकारियों ने भू धंसाव प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा उपाय करने की बात की
आज शुक्रवार करीब दोपहर 12 बजे गंगा भागीरथी किनारे जोशियाड़ा में बैराज झील लगी जमीन और रेलिंग के दस मीटर हिस्से में दरारें आ गई। साथ ही रेलिंग के पास जमीन धंसने से गहरी दरारे आ गई। रिसाव इसी तरह जारी रहा तो पार्किंग का दस मीटर हिस्सा कभी भी झील में समा सकता है। भू धंसाव के समय यहां कुछ वाहन खड़े हुए थे। लेकिन जैसे ही दरारें उभरी तो कई वाहन झुक गए। सूचना पर वाहन मालिकों ने आनन-फानन में अपने वाहन हटाए। बाद में पार्किंग में भू धंसाव की सूचना जल विद्युत निगम के अधिकारियों को दी गई। जिस पर जल विद्युत निगम के सहायक अभियंता अमित रमोला, अवर अभियंता विष्णुपाल ने मौके पर पहुंचकर भूधंसाव का जायजा लिया। निगम के अधिशासी अभियंता अमन बिष्ट ने बताया कि आठ से दस मीटर के हिस्सा दरारें पड़ने के साथ भूधंसाव हुआ है। जल्द सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे।