–बीडीसी सदन में विभागीय अधिकारियों के गैर हाजिर रहने विधायक संजय डोभाल ने जताई नाराजगी
उत्तरकाशी।
क्षेत्र पंचायत डुंडा की बैठक में पेयजल, सड़क व स्वास्थ्य के मुद्दे छाये रहे। सदन में सबसे ज्यादा शिकायतें पीएमजीएसवाई की सड़कों की रही। सदन में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सदस्यों ने हंगामा किया। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारियों के गैर हाजिर रहने पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने अगली बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को तैयारी के साथ सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए।

सदन में सदस्यों ने बताया कि डुंडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पीएमजीएसवाई सड़क पहुंचा रहा है। लेकिन सड़कों का कार्य धीमी गति से चल रहा है। कुछ सड़को पर गुणवत्ता साथ निर्माण कार्य नहीं किय जा रहा है। सदन में सदस्यों ने धौंतरी स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से फार्मेसिस्ट के गैर हाजिर रहने की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही जांच की मांग उठाई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने जल जीवन मिशन तहत गांव-गांव बिछाई जा रही पेयजल लाइन की शिकायत की। सदस्यों ने कहा कि जल मिशन के तहत पेयजल योजना का निर्माण सही ढंग से नहीं किया जा रहा। जिन गांव में पहले चरण के पेयजल योजना कार्य हो चुके हैं, उन गांव में भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

इस मौके पर एडीएम तीर्थपाल ने सदन में सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर डीडीओ केके पंत, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, नवीन भंडरी, सीमा गौड़, ममराज बिष्ट, किशोर सेमवाल, तनुजा चौहान, पुष्पेंद्र कैंतुुरा आदि अनेक पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।