– हाईवे लंबे समय तक बंद रहने पर जिला प्रशासन वाहनों की आवाजाही की डायर्वट
उत्तरकाशी।
बारिश व भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास बीते कई घंटो से वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध है। यहां हाईवे के करीब डेढ सौ मीटर हिस्से में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण बीआरओ को हाईवे को खोलने में दिक्कतें आ रही है।
फिलहाल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से बंद है। हाईवे कई घंटो से बंद होने पर जिला प्रशासन ने वाहनो की आवाजाही डायर्वट कर दी है। फिलहाल उत्तरकाशी से बाहर जाने वाले वाहन जोशियाड़ा, संकूर्णा-धनारी होते हुये देहरादून,ऋषिकेश व अन्य क्षेत्रों के लिए जा रहे हैं। बंदरकोट में हाईवे पर लगातार पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं।
भूस्खलन के कारण हाईवे से पैदल आवाजाही करना भी खतरे से खाली नहीं हैं। इसलिए जिला प्रशासन से हाईवे के हिस्से में पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी है।