उत्तरकाशी।
रामलीला मैदान में आयोजित स्वनिधि महोत्सव का गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर 20 रेहड़ी ठेली वालों को प्रशस्ति पत्र और परिचय पत्र बांटे गए। विधायक चौहान ने कहा कि कोरोना काल में रेहड़ी ठेली वालों का व्यवसाय पूर्ण रुप से प्रभावित हुआ था। जिनकी मदद के लिए केंद्र सरकार ने स्वनिधि योजना शुरू की है।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रामलीला मैदान में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटा व्यवसाय करने वाले पुनः अपना व्यवसाय शुरू कर आजीविका बढ़ा सकते हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि देश आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है। सरकार ने छोटे व्यवसाय की चिंता करते हुए मिशन मोड पर स्वनिधि योजना से लोगों को पुनः रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया है। इस योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। डीएम ने योजना की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि जिन लाभार्थियों को बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी आ रही है। उनकी समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, सभासद सविता भट्ट, कविता जोगेला, देवराज बिष्ट, महावीर राणा, अजीत गुसाईं, जिला महामंत्री हरीशडंगवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कृष्णा राणा, विजयपाल मखलोगा, बुद्धि सिंहराणा, सुधा गुप्ता, ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेशचौहान आदि रहे।