उत्तरकाशी। गोरशाली-जखोल मोटर मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई। दुर्घटना में चालक सहित तीन बच्चे घायल हुये हैं। घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से पीएचसी भटवाड़ी में भर्ती कराया गया है।
विकास खंड भटवाड़ी गोरशाली-जखोल मोटर मार्ग पर शाम सात बजे एक छोटा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन हादसे में सुजल (14) पुत्र सोहन निवासी गोरशाली की मौके पर मौत हो गई। जबकि अरमान, अमन, लक्की (तीनों गौरशाली निवासी) व चालक धर्मेद्र कुमार घायल हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ व राजस्व विभाग की टीम रैस्क्यू के लिए पहुंची। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी में भर्ती कराया गया है।