उत्तरकाशी।
शहीद पार्क ज्ञानसू में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद जनपद के राइफल मैन दिनेश चंद कुमांई को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनकी पत्नी अनिता देवी को सम्मानित किया गया।

मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रुहेला, एसपी अपर्ण यदुवंशी ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं 2 महार रेजीमेंट हर्षिल,12वीं बटालियन आईटीबीपी मातली, पुलिस व एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरव का दिन है। सैनिकों की शौर्य गाथाओं का स्मरण कर हम सब गौरवांवित महसूस कर रहें है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका, द्वितीय परी व तृतीय हिमानी तथा निबंध में प्रथम मुस्कान, द्वितीय सुमन राणा व तृतीय हिमांशु नौटियाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कारगिल शहीद की धर्मपत्नी अनिता देवी को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमओ केएस चौहान, मेजर(सेनि.) आरएस जमनाल, डिप्टी कमाण्डेंट आईटीबीपी अवदेश नारायण, एसडीएम सीएस चौहान, मीनाक्षी पटवाल, सहायक सैनिक कल्याणवएवं पुर्नवास अधिकारी महावीर सिंह राणा, समाज सेवी नागेंद्र थपलियाल, प्रताप बिष्ट आदि रहे।