उत्तरकाशी।
सावन के दूसरे सोमवार जनपद के भटवाड़ी, उत्तरकाशी शहर, मातली, डुंडा, चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल,बड़कोट, मातली, पुरोला व मोरी आदि क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्घालुओं की भीड़ जुटी रही।

उत्तरकाशी शहर के काशी विश्वनाथ,गोपेश्वर महादेव कालेश्वर तथा वरुणावत पर्वत के शीर्ष पर स्थित बिमलेश्वर महादेव व रुद्रेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए श्रद्घालु लाइन लगाकर खड़े रहे। ब्रह्मखाल के प्रकटेश्वर शिव गुफा में बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए श्रद्घालु पहुंचे। श्रद्घालुओं ने बाबा भोलेनाथ का दूध और गंगा जल से जलाभिषेक कर जीवन की सुख शांति के लिए मनोकामना की।