नौगांव।
सुनारा गांव में सावन की जातर धूम धाम से मनाई गई। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने रुद्रेश्वर देवता की पालकी का महिलाओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। पारंपरिक परिधानों में सजी गांव की महिलाओं ने पंचायत चौक पर देव पालकी के साथ तांदी नृत्य किया। विशेष पूजा के दौरान पुजारी अमित नौटियाल पर अवतरित रुद्रेश्वर देवता ने ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
सुुनारा गांव में रुद्रेश्वर देवता के नाम पर सावन की जातर मनाई गई। जातर में गांव की बेटियां देव दर्शन के लिए मायके पहुंचती हैं, और अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए हरियाली, श्रीफल, चुनरी, और फल चढ़ा कर मन्नतें मांगती है। ग्रामीण भी अपने आराध्य देव को भोग चढ़ाने के लिए तरह तरह के पकवान बनाते हैं। रूद्रेश्वर देवता की पालकी के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने देव पालकी पर फूलों की वर्षा की। पूजा अर्चना के बाद ग्रामीण महिलाओं ने मांगल गीत गाकर देवडोली को सौंदाड़ी गांव के लिए विदा किया। जातर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत, ग्राम प्रधान कुलदीप रावत, पूर्व प्रधान अजब सिंह, दया चंद रमोला, सोबेंद्र सिंह,रमेश चंद, प्रमोद रावत, सोहन सिंह, भरत सिंह, सोबत रावत आदि उपस्थित थे।