उत्तरकाशी।
विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से रन फार आर्मी का आयोजन किया गया। जिसके अंडर 14 में ममता व आकाश कुमार, अंडर 30 में माधुरी रावत व संदीप गुसाईं एवं ओवर 50 में महिला में अनीता नेगी व पुरुष में सेनि.सूबेदार मेजर महावीर राणा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
रविवार को विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त मेजर आरएस जमनाल ने पांच किमी दौड़ को कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ तेखला पुल से होकर मांडों मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ पॉवर हाऊस में संपन्न हुई। दौड़ में अंडर 14 बालिका में दिव्यांशी, बालक में नितिन कलूड़ा दूसरे, प्रीति बिष्ट व स्वयं कलूड़ा तीसरे, तन्वी सेमवाल व अर्जुन सिंह चौथे स्थान पर रहे। अंडर 16 बालिका में दिव्यांशी भंडारी व आयुष्मान मखलोगा प्रथम, आंचल व शिवांग भंडारी दूसरे, मुस्कान राणा व अंशुमान रावत तीसरे व वंदना पंवार व ऋषभ नौटियाल चौथे स्थान पर रहे। अंडर 30 में आकांक्षा रावत व साहिल चौहान दूसरे, पूनम कैंतुरा व स्वराज थापा तीसरे व भारती व दुर्गेश राणा चौथे स्थान पर रहे। जबकि अंडर 40 में गीता व राकेश गुसाईं पहले, बबीता रमोला व राजपाल सिंह दूसरे, सरिता महर व कृष्णा रावत तीसरे स्थान पर रही। वहीं वंदना चौहान चौथे स्थान पर आई। ओवर 40 में दमयंती भट्ट व सेवा निवृत्त हवलदार चंद्रमोहन पंवार पहले, आशीष कुड़ियाल दूसरे व प्रवीन चंद तीसरे स्थान पर रहे। वहीं ओवर 50 वर्ष में राधिका भट्ट दूसरे और गीता गैरोला तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह, जयानंद जोशी, बलबीर सिंह, गोपेश्वर प्रसाद भट्ट आदि रहे।
—