उत्तरकाशी।
डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र से अभी -अभी वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने 10 शवों को मातली पहुंचाया है।
अभी तक घटना स्थल से 21 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव मातली व उत्तरकाशी पहुंचया गया है। बेस कैंप रखे शेष 6 शवों को लाने के लिए फिर से वायु सेना हेलीकॉप्टर ग्लेशियर क्षेत्र में जाएगा।
एवलांच की घटना में अभी दो प्रशिक्षु पर्वतारोही लापता चल रहे है,जिनकी तलाश में संयुक्त टी रेस्क्यू अभियान चला रही है।
आज मौसम खुलने पर ही वायुसेना के हेलीकॉप्ट ने ये दस शव को मातली हेलीपैड पहुंचाए है, जिनका यहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे