उत्तरकाशी।
डोकरानी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में एवलांच की चपेट में आए 27 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि दो लोगों अभी भी लापता चल रहे हैं जिनकी तलाश में संयुक्त राष्ट्र अभियान संयुक्त रेस्क्यू अभियान ग्लेशियर क्षेत्र में जारी है।
अभी तक 11 प्रशिक्षुओं के शव घटना स्थल से मातली और उत्तरकाशी पहुंचाया गया। जिन्हे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। बेस कैंप में रखे गए 16 प्रशिक्षु पर्वतारोहण के शव आज वायु सेना के हेलीकॉप्टर से लाए जाने हैं लेकिन फिलहाल गैलेक्सी क्षेत्र में ग्लेशियर क्षेत्र में ग्लेशियर क्षेत्र में मौसम खराब होने के बाद कारण हेलीकॉप्टर से रेस को नहीं किया जा रहा है संभवत मौसम खुलने के बाद बेस कैंप से पर्वतारोहियों के मातली हेलीपैड पहुंचाए जाएंगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ग्लेशियर क्षेत्र में अभी तक 27 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव मिल चुके हैं, 2 लोग अभी भी लापता हैं, मौसम खुलने के बाद शवों को मातली लाया जाएगा।