उत्तरकाशी।
एवलांच की चपेट में आए सात पर्वतारोहियों के शव आज मातली हैलीपैड पहुंचाए गए हैं,अभीतक रेस्क्यू अभियान के जरिए 11 शवों को पीएम के बाद परिजनों को सौंप गया है। मौसम खराब होने के कारण संयुक्त रेस्क्यू अभियान लगातार प्रभावित हो रहा है।

जिससे शवो को मातली हैलीपैड पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। ग्लेशियर क्षेत्र में हुई घटनास्थल से 3 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। प्रशिक्षु पर्वतारोहियों व प्रशिक्षकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ,आईटीबीपी,सेना, हॉज व निम के सदस्यों ने घटना स्थल पर बीते 6 अक्टूबर से रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं।
रेस्क्यू दल ने अभीतक 26 शव बरामद किए हैं। जबकि
तीन लोग अभी भी लापता हैं। हालांकि घटनास्थल से मातली आईटीबीपी कैंप में पहुंचे 7 शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद यहीं से परिजनों के सुपुर्द किया गया।