उत्तरकाशी।
यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक के आरोप में जेल में बंद हाकम सिंह रावत के सांकरी स्थित तीन रिजॉर्टो पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। राजस्व विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सरकारी जमीन खाली करवााई। पूर्व में हाकम के वन भूमि पर बने दो रिजॉर्टों पर वन विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी।

एसटीएफ और वन विभाग की जांच में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान रिजॉर्ट बनाने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद हाकम सिंह के अतिक्रमण पर सरकारी तलवार लटक रही थी। वन विभाग ने हाकम के वन भूमि पर बने दो अवैध रिजॉर्टों पर कार्रवाई की। वहीं आज शनिवार को राजस्व विभाग की भूमि पर कब्जा कर बनाए तीन रिजॉर्टों पर कार्रवाई की। एसडीएम पुरोला जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों रिजॉर्टों पर बुलडोलर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि परिजनों ने ध्वस्तीकरण से पहले ही रिजॉर्टों में लगी हुई इमारती लकड़ी के सभी सामान निकाल लिए थे।