उत्तरकाशी।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व नवनियुक्त डीएम अभिषेक रूहेला ने गंगोत्री यात्रा मार्ग व गंगोत्री धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने हाईवे व धाम में गतिमान कार्यो को हर हाल में 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आज मंगलवार को विधायक सुरेश चौहान व नवनियुक्त डीएम अभिषेक रूहेला ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम रूहेला ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिना बैरियर चेक पोस्ट परिसर में सुलभ शौचालय, परिसर में जल निकासी की व्यवस्था व परिसर मैदान समतल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बीआरओ अधिकारियों को मनेरी झरने के समीप सड़क किनारे अस्थाई पार्किंग व पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था करने, सेंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों की भूमि समतल करने, गंगनानी गर्म कुंड नाले की सफाई, सुखी टॉप में नाले पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य के तहत समतलीकरण कार्य करने के निर्देश दिए। भटवाड़ी चड़ेथी में हाईवे किनारे बने टीनशेड स्टोर को तत्काल हटाने व उस स्थान का समतलीकरण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। निर्माणाधीन गंगोत्री पार्किंग में अधिक से अधिक वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाए जाने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने यात्रा सीजन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए।
