रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक सुरेश चौहान व बीआरओ के अधिकारियों की उपस्थिति में किया पुल का वर्चुवल उद्घाटन।
उत्तरकाशी।
नेलांग घाटी में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पागल नाला पर पुल निर्माण कार्य पूर्ण गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व बीआरओ के अधिकारियों की उपस्थिति नवनिर्मित पुल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। पागल नाला पर पुुल तैयार होने के बाद सेना व आईटीबीपी के जवान बाद अब भारी बरसात के दौरान सुगम आवाजाही कर सकेंगे।

नेलांग घाटी में पागल नाला पर स्टील गार्डर पुल बन कर तैयार हो गया है। बीआरओ ने 65 मीटर स्पान के इस पुल का निर्माण 10 करोड़ 6 लाख की लागत से बनाया है। आज शुक्रवार को वर्चुअल कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुल का उद्घाटन किया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सेना,आईटीबीपी व बीआरओ के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। नेलांग घाटी में सेना की गतिविधियों को कोई बाधा न पहुंचे, इस दृष्टि से यह पुल अत्यंत महत्वूपर्ण है। बीआरओ के मेजर नमन नरुला ने बताया कि नेलांग घाटी में नए पुलों के बनने से सेना के लिए यह सड़क सुगम हो जाएगी। नेलांग घाटी की इस सड़क पर कई स्थानों पर भू स्खलन क्षेत्र हैं। जिससे दिक्कतें होती है। नेलांग घाटी में बीआरओ के चार पुल निर्माणाधीन है, जो जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट अनिल राणा, विजयपाल मखलोगा आदि मौजूद रहे।