उत्तरकाशी।
यमुनोत्री राजमार्ग पर स्ंग्राली के पास गत रात्रि को स्कूटी व जेसीबी की जोरदार भिड़ंत हुई।
हादसे में स्कूटी में सवार एक व्यक्ति गंभीर घायल तथा एक सामान्य घायल।

स्थानीय लोगों ने दोनो घायलों को आनन-फानन में ब्रह्मखाल अस्पताल पहुंचाया। घटना में धीरपाल पुत्र किशन लाल निवासी डांग ब्रह्मखाल का दांया पांव फेक्चर हैं। जबकि कर्ण पुत्र पूर्णलाल खुरमोला ब्रह्मखाल सामान्य घायल है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हादसा शुक्रवार रात्रि को हुआ है हादसे में गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।