उत्तरकाशी पोस्ट,पुरोला।
चरस तस्करी के मामले में मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों से 704 ग्राम चरस बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

मोरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रुटीन चेकिंग के दौरान नैटवाड़ मोटर मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे ऋषभ व कौटिल्य निवासी अजबपुर देहरादून से कुल 704 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह मोरी के ग्रामीण क्षेत्रों से चरस खरीदकर देहरादून ले जा रहे थे। सीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। युवकों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।