उत्तरकाशी।
डुंडा विकासखंड में नगल गांव के ग्रामीण सड़क सुविधा के लिए गांव नहीं छोड़ेगे। गांव अब सड़क सुविधा से जुड़ने जा रहा है। इसी माह सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। सड़क सुविधा न होने से गांव के अधिकांश परिवार गांव छोड़कर अन्यत्र सड़क के नजदीक बस गए थे।
डुंडा विकास खंड के नगण गांव के ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है। ग्रामीण गांव तक सड़क मार्ग निर्माण किए जाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से गांव धीरे-धीरे खाली हो रहा है। कभी गांव में 100 से अधिक परिवार रहते थे। जो अब घटकर मात्र 20 से 22 रह गए हैं। अधिकांश परिवार अन्यत्र सड़क के नजदीक बस गए है। ग्रामीण राममूर्ति सिलवाल ने बताया कि गांव में हर भारी सामान खच्चरों के माध्यम से लाना पड़ता है जिससे यहां मकान बनाना काफी खर्चीला होता है। लोग गांव में मकान बनाए के बजाय अन्यत्र सड़क के नजदीक बस रहे हैं। लेकिन अब गांव के लिए सड़क स्वीकृत हो गई है। जिसका 21 दिसंबर को शिलान्यास होना है। अब कोई भी सड़क सुविधा के लिए गांव छोड़कर नहीं जाएगा। राममूर्ति ने कहा कि नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण गांव में पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। सड़क सुविधा होने से यहां के युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढेंगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुश ने बताया कि गांव के लिए तीन किमी सड़क स्वीकृत हुई है। जिसका 21 दिसंबर को शिलान्यास होना है। करीब 62 लाख की लागत से सड़क निर्माण किया जाना है।
नितिन चंद रमोला
संपादक