- उत्तरकाशी।
जिला मुख्यालय में प्रशासन ने अवैध खनन व अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की है, प्रशासन ने इंद्रावती नदी किनारे अतिक्रमण कर बनाए टीन शैड ध्वस्त किए हैं। इसके अलावा अवैध खनन सामग्री के भंडारण को निस्प्रोज्य करने के साथ ही एक ट्रक भी सीज किया। जिले में अतिक्रमण व अवैध खनन पर प्रशासन की नींद खुलती नजर आ रही है ,इंद्रावती के निकट ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण..? खनन पर नजरें बरकरारबीते बुधवार देर शाम एसडीएम सीएस चौहान ने इंद्रावती मोटर पुल के समीप व मनेरा में अतिक्रमण बनाए गए टीन शैड्स को जेसीबी से तुड़वाया, मनेरा में अवैध खनन सामग्री के भंडारण को भी नष्ट किया गया। वहीं कई स्थानों पर अवैध खनन के लिए नदी तक जाने के लिए बनाए रास्तों को भी ध्वस्त किया गया। अभियान आज भी भी जारी रहा। एसडीएम सीएस चौहान ने बताया कि तेखला पुल के समीप अवैध खनन सामग्री ले जा रहे एक ट्रक को सीज किया गया है।
नितिन चंद रमोला
संपादक