उत्तरकाशी।
तीन दिवसीय 26वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का उत्तराखंडी लोकगीत व लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ रंगारंग आगाज हो गया है। चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में पहुंची कबीना मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस चैंपियनशिप के दौरान ओलंपिंक खेलों में पहली बार शामिल स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग के लिए खिलाड़ियों का चयन होना है। ऐसे में चैंपियनशिप से ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर कबीना मंत्री ने ब्रिगेडियर ज्ञान स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग हॉल का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
नेहरु पर्वतारोहण संस्थान(निम) में आयोजित उद्घाटन समारोह में कबीना मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पहली बार देश के राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी
क्षेत्र की महिला पहुंची है। जिससे यह साबित होता है कि अब कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं रह गया है, जहां महिलाओं ने झंडा नहीं फहराया हो। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा लेकर हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं। कबीना मंत्री ने
आजादी के अमृत महोत्सव के अमृत काल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। आईएमएफ की अध्यक्ष प्रो.डा.हर्षवंती बिष्ट ने सभी
प्रतिभागियों से खेल भावना का परिचय देेने को कहा। कहा कि हार-जीत से ज्यादा खेल भावना मायने रखती है। प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर गंगोत्री
विधायक सुरेश चौहान, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान,हरीश डंगवाल आदि मौजूद रहे।