उत्तरकाशी।
रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के चौथे दिन पुष्प वाटिका, गौरी पूजन, शिव धनुष खंडन, परशुराम लक्ष्मण संवाद के दृश्य का मंचन किया गया। श्री आदर्श रामलीला समिति की ओर से इस बार पहली बार गढ़वाली में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
बीते शनिवार रात को आयोजित रामलीला का शुभारंभ एसडीएम सीएस चौहान व ठाकुर महेंद्र सिंह परमार ने संयुक्त रुप से किया। उन्होंने दर्शकों से रामलीला को मनोरंजन में न लेकर भगवान राम के जीवन से सीख लेने की जारूरत बताई।
इसके बाद रामलीला मंच पर आयोजित दृश्य में सीता से विवाह करने के लिए सभी राजाओं के सामने शिव धनुष उठाने की शर्त रखी गई, लेकिन कोई भी हिला तक नहीं सका। धनुष खंडन के लिए पहुंचे देश विदेश के राजा महाराजों ने अपनी हास्यकला से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इसके बाद श्रीराम को धनुष उठाने का अवसर दिया गया। जिन्होंने शिव धनुष को उठाकर उसे तोड़ दिया। इस बीच शिव धनुष के खंडित होने से आक्रोशित परशुराम व लक्ष्मण के बीच संवाद हुआ। फिर राम के कहने पर परशुराम शांत हो गए। इसके बाद आज रविवार को सीता व श्री राम का विवाह का भव्य मंचन किया जाएगा। इस मौके पर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,समिति जयेन्द्र पंवार, नौबर कठैत, अजय प्रकाश बडोला,जयप्रकाश भट्ट, तस्दीक खान, अरविंद राणा, रमेश चौहान आदि अनेक लोग मौजूद रहे।