उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी पुलिस ने सड़कों पर लावारिश घूमने वाले गोवंशीय पशुओं के लिए ऑपरेशन कामधेनु शुरु कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत लावारिश घूमने वाले पशुओं की रोकथाम की जाएगी। साथ ही 15 फरवरी तक पशुपालन विभाग के जरिए अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन व टैगिंग करवाना जरुरी होगा।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि 15 फरवरी के बाद ऑपरेशन कामधेनु के दूसरे चरण में चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पुलिस व नगर पालिका की ओर से सड़क पर लावारिश घूमने वाले लावारिश पशुओं के मालिकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उत्तराखंड गोवंश अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में दो हजार रुपए तक का जुर्माना भी वूसला जाएगा। उन्होंने पशु पालकों से अपने पशुओं को लावारिश न छोड़कर उनकी देखभाल करने की अपील की। बताया चलानी कार्रवाई के साथ बिना टैगिंग वाले पशुओं को गोशाला भेजा जाएगा।