उत्तरकाशी।
ब्रह्मखाल-जुणगा सड़क पर रात के समय गुलदार बैखोफ होकर घूम रहा है। सड़क पर घूम रहे गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ब्रह्मखाल क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार दिखने से लोग में काफी दहशत है।
पूर्व में आदमखोर गुलदार क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपना निवाला बना चुका है। जबकि कुछ लोगो पर झपटा मारकर घायल कर चुका है। हालांकि घटना के बाद क्षेत्र में वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के काफी प्रयास किये,लेकिन गुलदार वन विभाग की पकड़ में नही आ सका।
अब क्षेत्र गुलदार की धमक से ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
