उत्तरकाशी।
डीएम अभिषेक रुहेला में शनिवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग समेत यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पेयजल लाइन से हो रहे रिसाव को ठीक करने के संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।
डीएम ने जिला पंचायत को यमुनोत्री धाम में घोड़े खच्चरों के संचालन के लिए तीन के भीतर टोकन सिस्टम की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। ताकि घोड़े खच्चरों के संचालन में कोई अव्यवस्था पैदा न हो।

साथ ही यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई,एवं गीला-सूखा कचरे को निर्धारित स्थान रखने के निदेश दिए। साफ-सफाई व्यवस्था में अव्यवस्था दिखने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डीएम यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई। डीएम रुहेला ने यात्रा पड़ावों पड़ने वाली दुकानों में रेट लिस्ट व खाद्य सामग्री का निरीक्षण भी किया।
डीएम ने यमुुुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर क्षतिग्रस्त रेलिंग को ठीक करने के लोनिवि को निर्देश दिए।
डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्री, घोड़ा-खच्चर एवं डंडी-कंडी को कोई भी असुविधा न हो इसके लिए बेहतर प्रयास करे।