उत्तरकाशी।
शराब के नशे में तीर्थ यात्रियों का वाहन रोककर बेवजह परेशान करने वाले करने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
तीर्थयात्री को बेवजह परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी ने एसपी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

बीते शुक्रवार को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर जाम लग गया था। जिससे यात्रियों को वापसी में काफी देर हो गई। जिस कारण यात्री वापसी के दौरान रात्रि ढाई बजे तक बड़कोट पहुंचते रहे। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में बड़कोट क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मियों ने यात्रियों के एक वाहन को रोका। वाहन में सवार महिला यात्री पुलिस से वाहन रोके जाने का कारण पूछ रही है, पुलिस कर्मी शराब के नशे 100 रुपये मांग रहा है। महिला यात्री वीडियो में कह रही है कि वाहन में उसकी मां भी सवार है। जिसकी तबियत खराब है। बावजूद इसके पुलिसकर्मी वाहन को जाने नहीं दे रहे हैं। वीडियो में एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में महिला यात्री से बात करते हुए भी सुनाई दे रहा है। उक्त वीडियो के वायरल होने पर डीजीपी ने एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी को जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद बड़कोट थाने में तैनात कांस्टेबल अंकुुुुर चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।