जनपद में वर्ष 2016 व पीजी कॉलेज में तीन सालों से रखी है चैंपियनशीप बरकरार
उत्तरकाशी।
जनपद एवं महाविद्यालय स्तर पर लगातार चैंपियनशीप बरकरार रखने वाले स्टेट मेडलिस्ट एवं तेज धावक संदीप गुसाईं को पीजी कॉलेज उत्तरकाशी ने विशेेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डुंडा गांव निवासी एवं राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के बीए अंतिम वर्ष के छात्र संदीप गुसाईं वर्ष 2016 से लगातार सबसे तेज दौड़ने का खिताब अपने नाम कायम रखा है। पूर्व में जनपद स्तर पर खेल विभाग द्वारा आयोजित 21 किलों मीटर लंबी मैरथन दौड़ में संदीप गुसाईं ने चैंपियन खिताब अपने नाम किया।वह महाविद्यालय स्तर पर भी तीन सालों से लगातार चैपिंयन बने हैं। बृहस्पितवार को महाविद्यलय की प्राचार्य डा.सविता गैरोला ने धावक संदीप गुसाईं को 21 सौ रुपये की नगद धनराशि व विशेष सम्मान देकर पुरस्कृत किया। ब्लॉक, जनपद एवं राज्यस्तर पर सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले संदीप गुसाईं को स्टेट मेडलिस्ट का दर्ज भी प्राप्त है। पीजी कॉलेज द्वारा तेज धावक संदीप को विशेष पुरस्कार देने पर डुंडा क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।