उत्तरकाशी। पुरोला पुलिस व यमुनावैली एसओजी की संयुक्त टीम ने नौगांव में एक व्यक्ति को 7.27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया। एपसी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर उत्तरकाशी पुलिस नशे, ड्रग्स एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई कर रही है। पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम एसओ अशोक कुमार के नेतृत्व में नौगांव स्यूरी बैण्ड तिराह पर किशन ठाकुर को 7.27 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।
पुलिस ने बरामद स्मैक के बाद तस्कर किशन ठाकुर के खिलाफ पुरोला थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस तस्कर के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत करीब 73 हजार रुपये आंकी है। गिरफ्तारी टीम में चौकी इंचार्ज नौगांव गिरीश बड़ोनी,भूपेंद्र गुसाईं, मुकेश सेमवाल, मुकेश तोमर,अजय दत्त,अनिल व सुनील जयाड़ा आदि मौजूद रहे।