उत्तरकाशी पोस्ट,मोरी।
चरस तस्करी के आरोप में मोरी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया व्यक्ति से 906 ग्राम चरस भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर पुलिस अवैध नशे के करोबार पर अकुंश लगाने के लिए जगह जगह छापेमारी अभियान चला रही है। मोरी पुलिस ने नियमित चैकिंग के दौराना मिंया गाड के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से चरस 906 ग्राम बरामद हुई। थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने बताया कि बरामद चरस की बाजार में कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार, निवासी हांसी रोड सदर बाजार करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। बाइक को मौके पर सीज किया गया है। उक्त वयक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।