उत्तरकाशी।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया। पुलिस ने नाबलिग पीड़िता को परिजनों को सौंप दिया गया है।

बीते 9 जून को क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को घर से भगाने के शिकायत दर्ज कराई थी। महिला की शिकायत पर पुरोला पुलिस ने युवक के खिलाफ नाबालिग के अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना महिला एसआई दीपशिखा को सौंपी गई थी। मुखबिर की सूचना पर युवक के देहरादून में होने की पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने बीते शुक्रवार को धर्मपुर चौक से युवक व नाबालिग को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने दुष्कर्म किए जाने की बात बताई। नाबालिग के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म की धाराएं भी बढ़ाई गई। एसओ पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। नाबालिग पीड़िता को परिजनों को सौंप दिया गया है।