उत्तरकाशी पोस्ट,पुरोला।
मोरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की कीमत 1 लाख दस हजार रुपए है।

गत रविवार सांय को मोरी थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया। जिसमें मोरी नैटवाड़ रोड के पास से देहरादून निवासी दो युवकों की कार से अवैध चरस पकड़ी गई। मामले में पुलिस ने सिद्धार्थ थापा निवासी बापू नगर राजपुर देहरादून व निर्मल पैन्यूली निवासी शांति विहार रायपुर देहरादून के खिलाफ मोरी थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। चरस की तस्करी में इस्तेमाल कार को भी मौके पर सीज किया गया। पुलिस पूछताछ में चरस तस्कारों ने बताया कि वह यहां से चरस खरीदकर देहरादून में छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहित कांस्टेबल गणेश राणा, श्याम बाबू व एसओजी के सुनील जयाड़ा व ओसाब खान शामिल रहे। पुलिस टीम की सफलता पर एसपी अर्पण यदुवंशी ने 5 हजार रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की है।