उत्तरकाशी।
गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन व आपदा के द़ृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर हर समय पुलिस बल तैनात रहेगा। एसपी अर्पण यदुवंशी ने संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों को तत्तकाल प्रभाव से आपदा की द़ृष्टि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बढ़ रही चार धाम यात्रियों की संख्या को देखते हुए पुलिस को भी सर्तक रहने को कहा है।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी अर्पण यद़ुवंशी ने लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थनापत्रों आदि का जल्द निस्तारण करने के निर्देश सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को दिए। एसपी यदुवंशी ने चारधाम यात्रा के दौरान सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करने व आपदा उपकरणों को 24 घंटे तैयार रखने को भी कहा। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए नियमित चैकिंग अभियान चलाने, साइबर क्राइम से आम जन को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीओ अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, अभिसूचना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन गुसाईं, यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ, संचार निरीक्षक सचिन कुमार आदि मौजूद थे।