उत्तरकाशी।
रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब उत्तराकशी के नाम रहा है। उत्तरकाशी की टीम ने मुनस्यारी की टीम को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। उत्तरकाशी पहुंचने पर मनेरा स्टेडियम में विजेता टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
रुद्रपुर में राज्य स्तरीय भवेश चटर्जी मैमोरियल महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जनपदों से 8 टीमें टूर्नामेंट में शामिल हुई थी। टूर्नामेंट के फाइन मुकबाला उत्तराकशी और मुनस्यारी के बीच खेला गया। जिसमें उत्तरकाशी की महिला फुटबाल टीम ने 5-1 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में अनिष्का को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
जिला क्रीडा अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये चैक देकर पुरस्कृत किया गया। जिला क्रीडा अधिकारी निधि ने बताया कि पूर्व में भी उत्तरकाशी की टीम राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। उत्तरकाशी की महिला फुटबाल टीम को रुद्रपुर में शानदार जीत मिलने पर जिला प्रशासन समेत विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े लोगों ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर खुशी जताई है।