उत्तरकाशी पोस्ट, मोरी।
मोरी का सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास दो माह से बंद है। आक्रोशित जखोल क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शीघ्र मोटर मार्ग न खोलने पर उग्र आंदोलन के लिए सड़को पर उतरने की चेतावनी दी।

सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास बाढ़ के चलते दो माह से बंद पड़ा है, मोटर मार्ग अवरुद होने से क्षेत्र के करीब एक दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार मोटर मार्ग खोलने के लिए लोनिवि व जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है। आज मंगलवार को जखोल क्षेत्र के लिवाड़ी, फिताड़ी, रेक्चा, कासला, हरिपुर, जखोल, सटूड़ी, सांवणी, धारा व सुनकुंडी आदि गांव के गुस्साएं ग्रामीणों ने फफराला गदेरे में धरना-प्रदर्शन कर लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होने शीघ्र मोटरमार्ग न खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर प्रधान जखोल विनोद कुमार, संजय रावत, राहुल, किशन रावत, नरेंद्र सिंह, सूरत सिंह, केशर सिंह, ताजी सिंह व शूरवीर सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि मोटर मार्ग के क्षतिग्रसत हिस्से की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही मोटर मार्ग पर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।