उत्तरकाशी।
पीएम आवास योजना के लिए धनराशि लेने के बावजूद निर्माण कार्य शुरु न करने वालो की अब खैर नहीं। जिला प्रशासन ऐसे लाभार्थियों से जल्द वसूली करेगा। सीडीओ कार्यालय ने 8 लाभार्थियों को वसूली नोटिस भेजे जाने के लिए राजस्व विभाग को पत्र भेजा है। इन लाभार्थियों को एक वर्ष पूर्व आवास निर्माण के लिए 60 हजार की पहली किश्त जारी की गई थी। इसके बावजूद इन्होंने आवास का निर्माण कार्य शुुरु नहीं कराया है।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी में पीएम आवास योजना के लिए करीब 4668 लोगों का चयन किया गया था। जिसमें से 1460 लोगों को आवास आवंटन हुए थे। इनमें से 1192 लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने आवास निर्माण के लिए प्रशासन से पहली किश्त लेने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य शुरु नहीं किया।
पीएम आवास योजना के ये मिलती है धनराशि
पीएम आवास आवास योजना के तहत लाभार्थी को कुल 1 लाख 30 हजार की धनराशि तीन किश्तों में दी जाती है। 60 हजार की पहली किश्त निर्माण कार्य शुरु करने के लिए दी जाती है। जबकि 40 हजार की दूसरी किश्त भवन के छत निर्माण के दौरान व 30 हजार की तीसरी किश्त निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दी जाती है। आवास योजना के तहत एक कमरा, किचन व शौचालय का निर्माण किया जाता है।
सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में मोरी जनपद अव्वल है। यहां 88 फीसदी लाभार्थियों ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। यहां सर्वाधिक 572 आवास आवंटित हुए थे। जिनमें से 507 बन कर तैयार हो गए हैं। भटवाड़ी व पुरोला में 73 फीसदी लाभार्थियों ने ही निर्माण कार्य पूर्ण किया है। पूरे जनपद में 81 फीसदी लाभार्थियों ने निर्माण कार्य पूर्ण किया है। उन्होंने बताया कि 8 लाभाथी ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए 60 हजार की पहली किश्त ली थी। लेकिन निर्माण कार्य शुरु नहीं कराया गया है। इन लाभार्थियों को नोटिस भेजे गए हैं।