उत्तरकाशी।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी का शिकार हुए पीड़ित को पुलिस की साइबर सेल ने ठगी गई रकम वापस दिलवाई है। पीड़ित ने एसपी अर्पण यदुवंशी को पत्र लिखकर मदद मांगी थी।

बीते माह विकासखंड डुंडा के ठांडी गांव निवासी गुलाब सिंह ने विदेश में नौकरी के लिए किसी कंपनी में ऑनलाइन आवेदन किया था। कंपनी से जुड़े किसी व्यक्ति ने गुलाब सिंह से धोखाधड़ी कर 418000 रुपए ठग लिए। एसपी अर्पण यदुवंशी ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते साइबर सेल उत्तरकाशी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर साइबर सेल ने पीड़ित के खाते से हुए लेन-देन का विवरण प्राप्त किया। संबंधित बैंक व पेमेंट गेटवे के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक को ठगी गई पूरी धनराशि वापस दिलवाई। पीड़ित ने धोखाधड़ी कर ठगी गई धनराशि वापस मिलने पर एसपी और साइबर सेल की टीम का आभार जताया।