उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन ने राजस्थान के उदयपुर में
कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर कन्हैया लाल के हत्यारोपियों का पुतला फूंककर रोष जताया। संगठन ने दोनो आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

शुक्रवार को यहां हनुमान चौक पर बड़ी संख्या में संगठन के लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू नेगी ने कहा कि बीते 28 जून को उदयपुर में समुदाय विशेष के दो लोगों ने दिनदहाड़े हिंदू दर्जी की निर्ममता से गला रेतकर हत्या कर दी, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कन्हैया लाल को न्याय दिलाने के लिए हत्यारोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई। कहा कि हत्यारोपियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता जयवीर चौहान, महावीर रावत, खुशाल नेगी, उत्तम गुसाईं, मनोज चौहान, सुधा गुप्ता, सतीश रावत, अरविंद बिष्ट,अजय बडोला, राजेश, राजेंद्र, डंगवाल, रजनीश चौहान, प्रखर सेमवाल, दिव्यांशी, अमन, हिमांशु कंडियाल, कौशिक असवाल, विरेंदर, देवेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।