उत्तरकाशी।
टिहरी और उत्तरकाशी जनपद की सीमा पर स्यांसू पुल के पास हुये दर्दनाक कार हादसे में हताहत हुये तीसरे व्यक्ति का शव को भी रेस्क्यू टीम ने झील से बरामद कर लिया है।
बीते 17 सितंबर रात्रि को स्यांसू पुल के पास मारुति एट -100 कार दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में समा गई थी, हादसे में तीन लोग हताहत हुये थे, राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ व ऋषिकेश से पहुँची गोताखोरों की टीम ने झील से शीशपाल पुत्र सूरत सिंह निवासी स्यांसू टिहरी गढ़वाल व शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी लवरका टिहरी गढ़वाल का शव बरामद किया। आज बुधवार चिन्यालीसौड़ राजस्व टीम ने बुधवार सुबह झील सोनू का शव भी बरामद कर लिया है। रेस्क्यू अभियान में नायब तहसीलदार रमेश चौहान, राजस्व उपनिरीक्षक राजीव रमोला, दीपेंद्र चौहान, सीएम नगवाण कुसुमलता समेत अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक