उत्तरकाशी।
वन विभाग और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने भागीरथी नदी में फंसे हिरन के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ा है। मणिकर्णिका घाट के समीप गंगा भागीरथी नदी पर बने टापू में आज लोगों ने हिरन को फंसा हुआ देखा। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन संसाधन न होने के कारण वे भागीरथी नदी की तेज धारा को पार कर टापू तक नहीं पहुँच पाए। डिप्टी रेंजर मंगलेश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हिरन के बच्चे के रैस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को घटना से अवगत कराया।
एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच रैस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ प्रभारी जगंदबा प्रसाद ने बताया कि करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हिरन का बच्चा पकड़ में आया। एसडीआरएफ मोटर बोट व क्याक के सहारे हिरन के बच्चे तक पहुंची। जिसे पकड़ कर वन विभाग की टीम को सौंपा गया। डिप्टी रेंजर एमपी मिश्रा ने बताया कि हिरन का बच्चा पानी पीने नदी में आया था।
इस दौरान वह किसी तरह टापू में पहुंच गया। लेकिन भागीरथी की तेज धारा को पार कर वापस नहीं लौट पा रहा था। मिश्रा ने बताया कि बच्चे को सकुशल मुखेम रेंज के जंगल में छोड़ दिया गया है। रैस्क्यू टीम में महिपाल सिंह, जसवेंद्र सिंह, रुस्तम सिंह, अनमोल सिंह, प्रदीप राणा, सुरेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, अक्षय कुमार आदि शामिल थे।