मॉर्निंग अपडेट उत्तरकाशी।

जनपद की तीन विधानसभा पुरोला यमुनोत्री और गंगोत्री की मतगणना राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में 8:00 बजे से होगी प्रारंभ।।
सबसे पहले 8:00 बजे से पोस्टल बैलट मतपत्रों की मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। 8:30 बजे ईवीएम मशीनों से मतगणना होगी प्रारंभ।
गंगोत्री और पुरोला के लिए 12-12 टेबल और यमुनोत्री के 10 टेबिल मतगणना के लिए बनाई गई है।।
वही 4-4 टेबल पोस्टल बैलट मतपत्रों की मतगणना के लिए बनाई गई है।।
भारी सुरक्षा के बीच कुछ देर बाद जनपद की तीनों विधानसभाओं की मतगणना होगी शुरू।
आज पूरे दिन की अपडेट के लिए देखते रहिये ऊत्तरकाशी पोस्ट