–प्रदर्शनी लगाकर गांव के युवाओं को सेना व अद्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए किया प्रोत्साहित
उत्तरकाशी।
12 वीं वाहिनी आईटीबीपी मातली ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रनाड़ी गांव में शिविर लगाया। जिसमें हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर गांव के युवाओं को सेना व अद्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया गया। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम
आईटीबीपी मातली ने अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई।

वाहिनी के सेनानी अभिजीत सैमियार ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सेना व अद्धसैनिक बलों में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देकर देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने गांव के युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग के साथ ही ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। इस दौरान आईटीबीपी के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी देखने के लिए जीआईसी डुंडा,जूनियर हाईस्कूल भकड़ा के छात्र- छात्राओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर सहायक सेनानी अक्षय गायकवाड़, अजीत रजवार, ग्राम प्रधान जितेंद्र रमोला, सुरेश रमोला, धर्म सिंह रजवार, राजकुमारी रमोला, अमीरचंद रमोला, सूरत चंद रमोला, सुंदरचंद रमोला, मोर सिंह रजवार, फते लाल आदि रहे।
